बलिया। जिला रोजगार सहायता अधिकारी एके पाण्डेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए इस वर्ग के अभ्यर्थियों में कौशल, योग्यता में वृद्धि एवं रोजगार बाजार में वर्तमान में उपलब्ध तथा भविष्य में सृजित होने वाले रोजगार के अवसरों को सुविधापूर्वक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय के अधीन स्थापित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केंद्र के माध्यम से अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को तृतीय श्रेणी के रिक्तियों के योग्य बनाने हेतु एक वर्षीय कार्यालय प्रबंध प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आशुलिपि (हिंदी) टाइप (हिंदी, अंग्रेजी) सचिवीय पद्धति, बुक कीपिंग, तर्कशक्ति एवं गणित, भाषा (हिंदी,अंग्रेजी) सामान्य ज्ञान के साथ ही साक्षात्कार तथा कंप्यूटर संचालन में प्रशिक्षण की निःशुल्क व्यवस्था की गई है.
एक वर्षीय कार्यालय प्रबंध प्रशिक्षण हेतु करें आवेदन
प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होने के साथ हाई स्कूल तक अंग्रेजी विषय अनिवार्य है। अभ्यर्थी की आयु 01 मार्च, 2019 तक 18 वर्ष से 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन हेतु अंतिम तिथि 26 मार्च है, तथा साक्षात्कार की तिथि पिछड़ी जाति के लिए 27 मार्च तथा अनुसूचित जाति, जनजाति के लिए 28 मार्च को प्रातः 10ः30 बजे जिला सेवायोजन कार्यालय (तारा निवास गली सतनी सराय रविदास मंदिर के पास) में होगा.