बाइक के धक्के से कक्षा एक का छात्र घायल, गम्भीर

बांसडीह (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के कैथवली गांव के समीप स्थित प्राथमिक विद्यालय पर शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे बाइक के धक्के से छात्र शनि (7) पुत्र छोटे लाल निवासी असेगी गंभीर रूप से घायल हो गया. इसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

कक्षा एक में पढ़ने वाला छात्र प्राथमिक विद्यालय कैथवली में पढ़ने गया हुआ था. दोपहर की छुट्टी में वह विद्यालय के बाहर सड़क से सटे नल पर पानी पीने के लिए गया था. लौटते समय तेज गति से आ रही बाइक की चपेट में आ गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर छटपटाने लगा.

यह देख विद्यालय के शिक्षक समेत आसपास के लोग पहुंच गए. उसे आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरूआरबारी पहुंचाया गया. चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. उधर दुर्घटना के बाद बाइक सवार भाग निकला.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE