सिकन्दरपुर(बलिया): बेल्थरा मार्ग के नवरतनपुर चट्टी के पास देर रात छात्रों से भरी टेंपो और बोलेरो की टक्कर में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दस छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये.
पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
गौरतलब है कि एनसीसी की दौड़ में भाग लेने के लिए उभांव थाना क्षेत्र के करीब एक दर्जन छात्र टेंपो में सवार होकर बलिया जा रहे थे. जब टेंपो नवरतनपुर के पास पहुंची तभी सामने से तेज गति से जा रही बोलेरो ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे बोलेरो और टेंपो दोनों वहीं पलट गये.
टेंपो में बैठे छात्रों में अफरा-तफरी मच गई. घटनास्थल पर ही एक छात्र की मौत हो गई जबकि अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों में सुनील कुमार यादव (18) निवासी हल्दी रामपुर मठिया, मनीष गौड़ (17) निवासी हल्दी रामपुर, विशाल मौर्य निवासी पशु हारी, सत्यजीत देव(17) निवासी हल्दी रामपुर, सोनू कुमार (18) निवासी बाल बघार, मुन्नालाल (17) निवासी बालबघार, संदीप मौर्या (16) निवासी दोथ गांव, नीरज मौर्य (17) निवासी सोनाडीह गांव, प्रवीण कुमार (18) पुत्र ज्ञानचंद निवासी गौरी सोनाडीह, नीतीश कुमार यादव (16 ) निवासी सोनाडीह है. मृतक छात्र की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
रास्ते से गुजर रहे समाजसेवी मनोहर मिश्र ने लोगों की सहायता से एंबुलेंस बुलाकर व कुछ प्राइवेट गाड़ियों से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाकर पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया जबकि अन्य को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
उनकी गंभीर स्थिति देख प्राथमिक उपचार के बाद सभी को डॉक्टर ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. चौकी प्रभारी अमरजीत यादव मयफोर्स अस्पताल में आखिर तक जमे रहे.