एक माह सूने पड़े विद्यालयों में गूंज उठा बच्चों का कलरव, खुले विद्यालय

प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर व कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर में बंटा ड्रेस व बस्ता, मध्याह्न भोजन में बनी खीर पूड़ी

सुखपुरा(बलिया)। गर्मी की छुट्टी के बाद सोमवार को पहले दिन खुले विद्यालयों में बच्चों की काफी चहल-पहल रही. इसी में आज ही प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर व कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर में बच्चों में बैग और ड्रेस का वितरण पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह व प्राथमिक शिक्षक संघ बेरुआरबारी के ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से किया.

प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर में 349 छात्र, छात्राओं में तथा कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर में 145 छात्र, छात्राओं में ड्रेस व बैग का वितरण किया गया. ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे. यही नहीं आज एमडीएम में पहले दिन इन बच्चों को पुड़ी और खीर खिलाकर शुभारंभ किया गया. इस मौके पर शैलेश सिंह एबीआरसी, संतोष गुप्ता पूर्व एबीआरसी, प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार सिंह, असगर अली, अर्जुन राम, दीपमाला सिंह, राजेश्वर सिंह, देवेंद्र यादव ,अविनाश सिंह, अनिता यादव अनुदेशक मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’