रसड़ा (बलिया)| फेफना थाना अन्तर्गत चिलकहर गांव के समीप रविवार की भोर में बिजली के खम्भे पर चढ़ कर ग्यारह हजार हाई टेंशन पावर की तार काटते समय पोल के अचानक गिरने से एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरे युवक की हालत गम्भीर होने पर उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया, सूचना पर पहुंची 100 नंबर की गाड़ी ने शव को कब्जे में ले लिया.
रसड़ा थाना क्षेत्र के सुल्तानीपुर निवासी अजय कुमार यादव (30) एवं फेफना थाना के अमडरिया निवासी विक्की राजभर (28) पोल पर चढ़ कर ग्यारह हजार बोल्ट का तार चोरी से काट रहे थे. इसी दौरान अचानक बिजली पोल गिर गया, जिसमे अजय कुमार पोल के नीचे ही दब गया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि विक्की गम्भीर रूप से घायल हो गया. पोल गिरने की आवाज होने पर आसपास के लोग पहुंचे तो देखा कि दो युवक बिजली के खम्भे से दबे हैं. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई तथा घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया.