गया था बेटा होने पर जश्न मनाने, बाइक-टेंपो की भिड़ंत में चली गई जान

बलिया। फेफना थाना क्षेत्र में वाराणसी-बलिया मार्ग पर सोमवार की देर रात बाइक और टेंपो की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई. इस हादसे में चार अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया है.
बताया जाता है कि चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के मानपुर निवासी वसीम पुत्र मुख्तार को बेटा हुआ था. इसकी खुशी में वह अपने मित्र चांद मुहम्मद के साथ होटल पर भोजन करने फेफना थाना क्षेत्र में राजू होटल पर गया हुआ था. वहां से दोनों खाना खाकर घर के लिए चल दिए थे. बाइक चांद मोहम्मद चला रहा था. होटल से लगभग 50 मीटर की दूरी पर आते ही वाराणसी-बलिया मार्ग पर सामने से तेज गति की आ रही टेंपो से उनकी टक्कर हो गई. इस हादसे में वसीम (उम्र 26 साल), चांद मोहम्मद (23) व टेंपो में सवार राकेश कुमार चौबे निवासी फेफना, प्रमोद कुमार यादव, चंदन राजभर निवासी करनई थाना सुखपुरा गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों वाहनों की टक्कर की आवाज को सुनकर आस-पास के लोग पहुंच गए. इसके बाद किसी तरह से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया. चिकित्सकों ने सभी की हालत गंभीर देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. इसमें वसीम ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’