बाइक भिड़ंत में एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर

दुबहर, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर गत शुक्रवार की दोपहर 3 बजे दो मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गई. दोनों मोटरसाइकिल के चालक घायल हो गए.

दोनों मोटरसाइकिल चालक बलिया से बैरिया की तरफ जा रहे थे. जनारी ढाले पर दोनों मोटरसाइकिल एक दूसरे को दबाने के चक्कर में आगे निकलने की होड़ में टकरा गए. एक चालक विमलेश राम पुत्र मंगल देव राम उम्र 25 वर्ष बुरी तरह घायल हो गया. यह हल्दी थाना अंतर्गत बहादुरपुर का रहने वाला है. इलाज के दौरान देर शाम उसकी मृत्यु हो गई. वहीं दूसरी मोटरसाइकिल का चालक मनोज गिरी पुत्र स्वर्गीय रामप्रवेश गिरी उम्र 45 वर्ष घायल होने के बाद बनारस रेफर किए गए जहां अभी उनका इलाज चल रहा है.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’