सड़क दुर्घटना में एक की मौत दूसरा गंभीर

road accident Symbolic

सड़क दुर्घटना में एक की मौत दूसरा गंभीर

बैरिया, बलिया. वैवाहिक कार्यक्रम में शरीक होकर शुक्रवार की रात बाइक से वापस लौट रहे बाइक सवार युवक की बाइक में राष्ट्रीय राज मार्ग 31 पर मठ योगेंद्र गिरी के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया. हादसे में बाइक चालक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि बाइक पर पीछे बैठे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार रजनीश पाठक (32) पुत्र जनार्दन पाठक निवासी राम दहिनपुरम थाना कोतवाली बलिया अपने मित्र पिंकू सिंह (30) पुत्र ठाकुर प्रसाद सिंह निवासी रूपनगर थाना कोतवाली बलिया के साथ शुक्रवार की शाम दोकटी थाना क्षेत्र के शोभाछपरा में आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए गये थे. कार्यक्रम सम्पन्न होने के उपरांत देर रात्रि बाइक से वापसी में लौटते समय मठ योगेंद्र गिरी के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. इससे दोनों युवक लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े. निमंत्रण से एनएच के रास्ते से घर जा रहे राहगीरों
ने दोनों युवकों को सीएचसी सोनबरसा पहुँचाया. चिकित्सकों ने रजनीश पाठक को सिर में गंभीर चोट लगने व अत्यधिक रक्तस्राव होने से मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल पिंकू सिंह को चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार कर गंभीरावस्था में जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया. जिला अस्पताल से भी पिंकू सिंह को गंभीरावस्था में चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये सर सुंदरलाल चिकित्सालय वाराणसी रेफर कर दिया गया है.

प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि मृतक रजनीश के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय बलिया भेजा गया है. घटना स्थल मठ योगेंद्र गिरी चट्टी के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे के अवलोकन के उपरांत टक्कर मारने वाले वाहन के खिलाफ आगे की कारवाई की जायेगी.
बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE