देसी तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

देसी तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

दुबहर, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र की पुलिस ने सोमवार को अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को जनाड़ी तिराहे के पास से देसी तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. दुबहर पुलिस को सूचना मिली की जनाड़ी तिराहे के पास एक युवक संदिग्ध रूप में दिखाई दे रहा है.

सूचना पाकर मौके पर उप निरीक्षक धर्मदेव सिंह, कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव व कांस्टेबल आलोक सिंह पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.

पकड़े गए युवक की पहचान भीम सिंह पुत्र स्वर्गीय तेज नारायण सिंह ग्राम व पोस्ट दुबहड़ थाना दुबहड़ के रूप में की गई. पकड़े गए अभियुक्त के पास से अवैध एक देसी तमंचा 303 बोर चालू हालत में और एक जिंदा कारतूस 303 बोर बरामद किया गया है. इस संबंध में गिरफ्तार अभियुक्त को संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’