पचास लीटर शराब सहित एक गिरफ्तार 

​बांसडीह (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के राजागांव खरौनी में पुलिस ने छापेमारी कर पचास लीटर कच्ची शराब सहित एक व्यक्ति को  गिरफ्तार किया हैं.  प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के राजागांव खरौनी में अपने मातहतों के साथ  शुक्रवार की भोर में सूचना पर  कच्ची शराब बनाने वालो के यहाँ छापेमारी की गयी.  छापेमारी के दौरान वहा भारी मात्रा में भठिया जल रही थी. वहां कुछ लोग कच्ची शराब बना रहे थे. पुलिस को देख सभी भागने लगे उसमें एक रणजीत पुत्र सुरेश को दौड़ा कर पकड़ लिया गया. जो पुलिस के लिए पहले से ही  वांछित था. वहाँ शराब बनाने वाली भट्ठियों को नष्ट कराया गया. मौके पर मिले लगभग दो कुंतल लहन को वही नाली में फिंकवा दिया गया. 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE