सिकंदरपुर, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसोटार गांव में सोमवार की शाम को सर्प के काटने से डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत से परिवार वालों में कोहराम मच गया है. बच्चा अपनी मां के साथ सिसोटार मे ननिहाल में रहता था.
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम सिसोटार निवासी प्रभुनाथ राजभर की पुत्री इंदू देवी की शादी जिले के सहतवार निवासी किन्नू राजभर के साथ हुई है. चूंकि प्रभुनाथ को कोई पुत्र नहीं है,इस लिए इंदू अपने पति व डेढ़ वर्षीय पुत्र सत्यम के साथ अपने पिता के घर सिसोटार में ही रहती है जबकि उस का पति बाहर नौकरी करता है.
सोमवार की देर शाम को सत्यम अपने नाना के घर के पास टी एस बंधा पर खेल रहा था कि उसी दौरान एक सर्प ने उसे काट लिया. कुछ देर बाद सत्यम की स्थिति गम्भीर होने पर परिजन इलाज हेतु उस को सर्प के काटने की आशंका में क्षेत्र के बिछी बोझ गांव स्थित मिशन अस्पताल ले गए. जहां जांचोपरांत डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में रोते बिलखते परिजन सत्यम को ले कर घर आये जहां उस स्थान पर वह खेल रहा था अचानक एक विषैला सर्प दिखाई पड़ने पर उसे पकड़ कर डिब्बा में बंद किया. तथा पुनः सत्यम को ले कर अमवा के सती माई के यहां गए जहां निराशा ही हाथ लगी.
(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)