


बैरिया,बलिया.बैरिया थाना क्षेत्र के गंगापुर (सुरेमनपुर) में शनिवार को भोर में 3 बजे के लगभग अज्ञात कारणों से लगी आग में लगभग डेढ़ दर्जन लोगों के रिहायशी मड़हे जलकर खाक हो गए. झोपड़ों के भीतर सो रहे लोग आग का शोर सुनकर जागने के बाद जैसे तैसे पशुओं व परिवार को बाहर निकाल पाए.
इस घटना में पीड़ितों द्वारा रखे गए सैकड़ों कुंतल गेहूं, भूसा, आठ साइकिल, कपड़े, आभूषण, नकदी आदि जलकर खाक हो गया. बड़ी मुश्किल से भुसहुल में रखे गए गेहूं बचाया जा सका. ग्रामीणों की सूचना पर लगभग 5 बजे फायर स्टेशन इब्राहिमाबाद तथा फायर स्टेशन बांसडीह से आई दो फायर ब्रिगेड वाहन द्वारा लगभग 2 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाया जा सका.
इस आग की घटना में रामधनी यादव, भगवान यादव संतोष, रमेश लाल, बिहारी, सुखारी, सुरेंद्र, जोगिंदर, मंतोष समेत डेढ़ दर्जन लोगों का गेहूं व घर का सारा सामान जला है. सबसे ज्यादा नुकसान लाल बिहारी यादव का हुआ है. 2 दिन बाद बेटी की विदाई के लिए लाल बिहारी की पत्नी बैंक से ₹20000 निकाल कर लाई थी, और सामान तैयार की थी इसके साथ ही क्रय केंद्र पर देने के लिए 40 पैकेट गेहूं (20 कुंतल) रखे थे इसके साथ ही साल भर खाने के लिए भी गेहूं रखे थे सब कुछ जलकर खाक हो गया.

अग्नि पीड़ित खुले आसमान के नीचे आ गए हैं. महिलाएं व मासूम बच्चे बगल के प्राथमिक विद्यालय में आश्रय लिए हैं. मौके पर पहुंचे अर्जुन यादव नाम के एक शख्स ने तत्कालिक तौर पर बचाए गए गेहूं को सुरक्षित रखने के लिए 300 बोरियां कुछ त्रिपाल और तत्काल खाने के लिए गुड़-चूड़ा बंटवाया. घटना के 4 घंटे बाद तक राजस्व विभाग का कोई व्यक्ति घटनास्थल पर नहीं पहुंचा है.
(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)