चोरी की मोटर साइकिल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

चोरी की मोटर साइकिल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

हल्दी, बलिया. पुलिस अधीक्षक बलिया निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में हल्दी पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

बता दे कि शुक्रवार की देर शाम हल्दी थाना के उ0नि0 राधेश्याम सरोज अपने हमराही हेडकांस्टेबल हरीशचन्द्र व कांस्टेबल हर्षित पाण्डेय के साथ हल्दी चट्टी पर चेकिंग के दौरान नंबर प्लेट बदल कर ले जा रहे चोरी की मोटरसाइकिल अपाचे UP60X0096 व चेसिस नं० MD634KE42D2L37247 के साथ एक अभियुक्त पिन्टू यादव पुत्र स्व० लोरी यादव निवासी धतुरी टोला थाना दोकटी जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस द्वारा तलाशी में उसके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बरामद हुआ. अ

भियुक्त ने पूछताछ में बताया कि यह मोटरसाइकिल मैने ककरमत्ता वारणसी से चोरी करके उसकी पहचान छिपाने के लिए बलिया का फर्जी नं० प्लेट लगाकर चला रहा था.

हल्दी पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट411,420,465,468,471 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया.

हल्दी से आरके की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’