रेवती, बलिया. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत स्थानीय पुलिस टीम द्वारा 40 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं के तहत चालान न्यायालय कर दिया गया।
मुखबीर से सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक धर्मेंद्र दत मय पुलिस फोर्स के साथ कोलेन पांडेय के टोला में अवैध शराब के विरुद्ध औचक छापेमारी की। पुलिस के आने की भनक लगते ही धंधे में संलिप्त कारोबारियों में हड़कंप मच गया तथा सभी इधर उधर भाग खड़े हुए।
मौके से पुलिस द्वारा 40 लीटर अपमिश्रित शराब के साथ एक कारोबारी को उसके प्लानी के घर से गिरफ्तार कर उसके पास से आधा आधा किलो नौशादर,फिटकरी, यूरिया बरामद किया गया।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जीऊत पासवान निवासी गांव कोलेन पांडेय के टोला बताया।एसआई धर्मेन्द्र दत्त ने बताया कि जीऊत पासवान के उपर पहले से ही आधा दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को सुसंगत धाराओं के तहत चालान न्यायालय कर दिया।
(रेवती संवाददाता पुष्पेन्द्र तिवारी’सिंधू’की रिपोर्ट)