दूसरे दिन बलिया में 9 व सलेमपुर में बिके 3 नामांकन पत्र
बलिया। लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को भी बलिया व सलेमपुर संसदीय क्षेत्र से एक-एक उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया. बलिया से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के गोपाल राम खरवार ने नामांकन भरा, जबकि सलेमपुर से निर्दल प्रत्याशी नियाज अहमद ने रिटर्निंग आफिसर बद्रीनाथ सिंह को अपना नामांकन पत्र सौंपा. इस तरह दोनों संसदीय क्षेत्रों में अब तक दो-दो प्रत्याशी नामांकन भर मैदान में उतर चुके हैं. वहीं, नामांकन पत्र खरीदने का क्रम मंगलवार को भी जारी रहा.
बलिया संसदीय क्षेत्र के लिए मंगलवार को 9 नामांकन पत्र उम्मीदवार या उनके सहयोगी ले गए. इसमें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, राष्ट्रवादी जनता क्रांति पार्टी, भारतीय कृषक दल, राष्ट्रीय लोक जनता पार्टी व पांच निर्दल के लिए नामांकन पत्र ले गए. सलेमपुर के लिए आखिल भारतीय हिंदू महासभा के विद्याशंकर पांडेय, भारतीय समता समाज पार्टी के कृपाशंकर प्रसाद व निर्दल के रूप में नियाज अहमद ने पर्चा खरीदा. इसमें नियाज ने मंगलवार को ही नामांकन भी दाखिल कर दिया. नामांकन को लेकर दूसरे दिन भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में जगह-जगह फोर्स तैनात थी. कहीं से भी अनाधिकृत लोगों का प्रवेश नहीं हो रहा था.