आशिक के दहलीज पर माशूका ने अपने शरीर पर मिट्टी तेल छिड़क कर किया आत्महत्या का प्रयास

सिकंदरपुर(बलिया)। नगर के मोहल्ला भीखपुरा में रविवार को सुबह एक व्यक्ति के घर उस समय अजीब स्थिति पैदा हो गई, जब उस व्यक्ति के पुत्र की कथित प्रेमिका ने अपने शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़ककर दरवाजे पर ही आग लगाने का प्रयास किया. अभी वह ऐसा कर ही रही थी कि मोहल्ले के किसी ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राम सिंह व चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय ने किसी तरह उस युवती को समझा बुझाकर शांत कराया और घर भेजा. घर जाते समय युवती रास्ते में ही गश खाकर गिर गई. पुनः महिला कांस्टेबल की सहायता से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया गया. जहां उसका इलाज हुआ.

ज्ञात रहे कि कस्बा के मिल्की मोहल्ला निवासी 20 वर्षीय उक्त युवती द्वारा कस्बे के भीखपुरा मुहल्ले के ही एक युवक पर पहले शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने युवती के तहरीर पर युवक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय चालान कर दिया था. लेकिन युवती द्वारा न्यायालय में अपना बयान पलट दिया गया. जिसके बाद आरोपी युवक की कुछ दिन पहले ही जमानत हो गई. युवती ने अपने पहले दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया था कि युवक दो साल से उससे प्रेम करता था और शादी करने का वादा किया था. विगत 4 माह से वह किराए के मकान में उसे लेकर रहता था. इस दौरान उसके गर्भ में 3 माह का उसका बच्चा भी है. युवती ने आरोप लगाया कि अब युवक उसे अकेले छोड़कर फरार हो गया है. युवती की माने तो युवक उससे शादी करने का वादा किया था और उसके साथ रहता था, 6 माह के अंदर ही शादी करने का भरोसा भी दिया था. बाद में कोई पूछ न होने पर युवती युवक के घर पहुंच गई. जहां लड़के के घर के लोग यह कह कर अनसुना कर दिए की लड़का यहां नहीं है, और हम लोगों से उससे कोई मतलब भी नहीं है. जिसके बाद युवती द्वारा पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया गया. पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी युवक को जेल भेज दिया था. लेकिन बाद में युवती ने अपने बयान से पलट गई. जिसके बाद आरोपी युवक की जमानत हो गई. जमानत होने के बाद युवती रविवार को पुनः युवक के पिता के घर पहुंच गई और मिट्टी तेल गिरा कर आत्महत्या का प्रयास करने लगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’