लेन देन की बात पर वर-वधू पक्ष में जूतम पैजार, मामला पहुचा थाने

​रसड़ा (बलिया)। स्थानीय श्रीनाथ मठ पर शुक्रवार को  दो प्रेमी युगलों की शादी के दौरान लेनदेन को लेकर परिजन आपस में ही भिड़ गए. इस दौरान मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो प्रेमी युगलों समेत परिजनों को थाने में लाकर  मामले को सुलझाने में लगी थी. कोतवाली क्षेत्र के मलकौली निवासी दिनेश यादव पुत्र राम प्रसाद यादव, नगरा- गड़वार  मार्ग पर जीप चलाता था. दिनेश की बहन की शादी नगरा थाना के डिहवा गांव में हुई है. जहां हमेशा आता जाता था. वहीं पर संगीता पुत्री  विजय शंकर यादव से इसका प्रेम हो गया. दोनों का प्यार इस कदर बढ़ गया दोनों साथ जीने मरने के लिये तैयार हो गए. इसके लिए कई बार पंचायत भी हुयी. आखिरकार दोनों परिजनों ने दोनों प्रेमी युगलों को एक सूत्र में बांधने का निर्णय लिया. दोनों परिवारों की मौजूदगी में श्रीनाथ पर शादी की रस्म  पूरी की जा रही थी. सिंदूरदान हो चला था. इसी बीच लड़की की मां इंद्रावती देवी ने लड़की लड़का को पीटना प्रारंभ कर दिया. फिर  दोनों पक्षों में लात घूसे चलने लगे. देखते ही देखते मंदिर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों दो प्रेमी युगलों समेत परिजनों को थाने में बुलाकर मामले को सुलझाने में लगी थी.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE