बलिया। रविवार को टाउन डिग्री कॉलेज के व्याख्यान कक्ष में सीआईटीयू का प्रथम सम्मेलन सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के विभिन्न मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया तथा 2 सितम्बर 2016 की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का कार्यक्रम बनाया तथा हड़ताल के सम्बन्ध में मजदूर वर्ग के पक्ष को रखा.
इसे भी पढ़ें – बाढ़ पीड़ितों को रोटी, पशुओं को चारा तक नसीब नहीं
बतौर मुख्य वक्ता सीआईटीयू के महासचिव प्रेमनाथ राय ने कहा कि यह 1991 के बाद से सोलहवीं राष्ट्रव्यापी हड़ताल है. उदारीकरण और निजीकरण में मजदूर वर्ग का ही नहीं, बल्कि आमजन का भी जीवन दूभर बना दिया है. आज की सरकार साम्प्रदायिक, सामाजिक आधार पर बहुमत की सरकार है, जो इसका इस्तेमाल करके मजदूर वर्ग के हितों को कुचल रही है और उनके अधिकारो में भी कटौती कर रही है. सम्मेलन में जिला श्रमिक समन्वय समिति के अध्यक्ष बलवंत सिंह, अजय सिंह, अजीत सिंह, सुभाष सिंह आदि ने अपना विचार व्यक्त किए. सम्मेलन की अध्यक्षता नथुनी एवं संचालन प्रमोद गौड़ ने किया.
इसे भी पढ़ें – बाढ़ राहत में अच्छा काम करने वाले प्रधान पुरस्कृत होंगे -डीएम