जे एन सी यू के स्थापना दिवस के दूसरे दिन श्रद्धाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन

बलिया. जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह के दूसरे दिन कुलपति प्रोफेसर कल्पलता पाण्डेय के संरक्षण में सभी संकुलों द्वारा अपने-अपने परिक्षेत्र के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्त्व के स्थलों पर साफ-सफाई की गयी और महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया .

ब्रह्माणी संकुल की ओर से ब्रह्माइन मंदिर पर साफ सफाई के कार्य में विश्वविद्यालय परिसर के सभी विभागों के प्रोफेसरों एवं छात्रों ने सहभागिता जाहिर की और मां ब्रह्माणी का पूजन अर्चन किया . तत्पश्चात कलेक्ट्रेट परिसर में जननायक चंद्रशेखर जी, चित्तू पांडेय और वीर कुंवर सिंह की मूर्तियों पर माल्यार्पण कर उनके विचारों एवं स्मृतियों को नमन किया .

महर्षि भृगु संकुल के सभी महाविद्यालयों ने भी अपने आस- पास की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया. टीडी कॉलेज के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने चौराहे पर स्थित राम दहिन ओझा जी एवं चित्तू पांडेय जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया. कुँवर सिंह महाविद्यालय के प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने वीर कुँवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. गुलाब देवी महिला महाविद्यालय द्वारा बालेश्वर मंदिर के परिसर की साफ सफाई की. महाविद्यालय, बांसडीह द्वारा पौराणिक शिव मंदिर अवनीनाथ के परिसर की साफ-सफाई की गई.

मां कपिलेश्वरी भवानी कपूरी मंदिर के परिसर की साफ-सफाई गौरी भैया महाविद्यालय,सागरपाली द्वारा की गई. सतीश चंद्र कॉलेज बलिया के विद्यार्थियों द्वारा सतीश चंद्र कॉलेज के संस्थापक सतीश चंद्र गिरी जी की प्रतिमा की साफ सफाई की गई तथा ताड़केश्वर पाण्डेय, संत रविदास ,शहीद मंगल पांडेय, बाबा भृगु जी मंदिर, भृगुआश्रम तथा गणिनाथ आश्रम की सफाई और पूजा अर्चना की गयी. श्री जमुना राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चितबड़ागांव, कामेश्वर धाम संकुल के द्वारा के द्वारा श्री कामेश्वर धाम मंदिर, कारों एवं भीखा साहब, गुलाल साहब, हर लाल साहब के समाधि स्थल रामशाला, चितबड़ागांव के मंदिरों में सेवा कार्य किया गया. बजरंग कालेज, दादर आश्रम द्वारा रामसिंहासन दास ब्रह्मचारी और चंद्रशेखर आज़ाद तथा देवेंद्र कालेज, बेल्थरा रोड , तथागत संकुल द्वारा देवेंद्र सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

इस अवसर पर प्रो नीरजा सिंह,प्रो अंजनी सिंह प्रो अशोक सिंह, प्रो फूलबदन सिंह, प्रो अरविंद नेत्र पाण्डेय, प्रो आर एन मिश्र, प्रो बैकुंठ नाथ पाण्डेय, प्रो शिवाकांत मिश्र, प्रो अशोक कुमार,डाॅ पुष्पा मिश्रा, डाॅ अजय चौबे, डाॅ प्रियंका सिंह, डाॅ अंगद गुप्त, आदि प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें अपने पूर्वजों द्वारा निर्देशित राष्ट्र और समाज के विकास के पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जिससे कि भारतवर्ष को एक विकसित राष्ट्र बनाया जा सके.
के के पाठक की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’