
बलिया। बलिया के सभी 10 सीटों पर रूझान आनी शुरू हो गया. बलिया नगर में निर्दल प्रत्याशी अजय कुमार सपा प्रत्याशी संजय उपाध्याय से आगे चल रहे है, जबकि भाजपा तीसरे नम्बर पर है.
रसड़ा नगर पालिका में बसपा आगे चल रही है, जबकि निर्दल प्रत्याशी दूसरे स्थान पर है.
चितबड़ागांव में सपा प्रत्याशी बसपा प्रत्याशी से आगे है.
बिल्थरारोड में भाजपा प्रत्याशी लगातार बढ़त बनाए है.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
सहतवार में निर्दल प्रत्याशी सरिता सिंह आगे चल रही है.
सिकन्दरपुर में सपा आगे चल रही है.
रेवती में निर्दल प्रत्याशी जयश्री आगे है.
बैरिया में निर्दल प्रत्याशी पूनम सिंह भाजपा से आगे चल रही है.
मनियर में भाजपा प्रत्याशी कांग्रेस से आगे है.
Verry very special news