गोंड जाति को अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र बनाने की मांग को लेकर बैठ गए धरना पर

रसड़ा(बलिया)। तहसील प्रांगण में अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा के तत्वधान में सदस्यो ने मंगलवार को अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन प्रारम्भ कर दिया. सदस्य गोंड जाति को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र बनाये जाने की मांग कर रहे थे. चेताया की उनकी मांगें न पूरी होने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. रामलीला मैदान से तहसील इकाई के अध्यक्ष श्रीभगवान उर्फ़ बन्धु गोंड के नेतृत्व में सदस्य हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए तहसील प्रांगण पहुंच कर तहसील प्रांगण में धरना पर बैठ गये. वक्ताओ ने उच्च न्यायालय भारत का राजपत्र 2002 एवं जिलाधिकारी के आदेशानुसार अविलम्ब अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग किया. इस मौके प्रदेश अध्यक्ष राजेश गोंड, जिलाध्यक्ष आनन्द शंकर गोंड, रामानन्द गोंड, बीरबल राम, रामेश्वर पाण्डेय, घूरा गोंड, सुनील गोंड, हरिहर प्रसाद गोंड, लल्लन प्रसाद, रामानन्द, हरेन्द्र, ज्ञान चन्द, मृदंगी गोड, बिकाऊ गॉड आदि उपस्थित रहे. संचालन अंगद गोंड ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’