मातृ दिवस के अवसर पर बच्चों ने अपने गुरुजनों के साथ वृद्धा आश्रम में किया सेवा कार्य

आओ सेवा भाव जगाएं *अपनी खुशियां चलो बांट आएं

मातृ दिवस के अवसर पर बच्चों ने अपने गुरुजनों के साथ वृद्धा आश्रम में किया सेवा कार्य

बलिया. मातृ दिवस के अवसर पर क्राफ्टिंग स्टार विद्यालय खोरीपाकड़ बलिया के द्वारा वृद्धा आश्रम गड़वार में भव्य कार्यक्रम मनाया गया जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद राय, शिक्षक गण में राजन कुमार ,सोनाक्षी तिवारी, लालकृष्ण राय, आरफा खातून, निक्की सिंह, शुभम सिंह, नेहा केसरी, खुशबू सिंह, निशू राय, नाज़नीन, आयुषी सिंह, खुशी राय ,ओम प्रकाश ओझा, सुनील गुप्ता आदि उपस्थित रहे.

विद्यालय के बच्चों में कक्षा तृतीय से अर्पिता निकुंज, अंश राय, अंश कुशवाहा, अनामिका ,रबिश कक्षा चतुर्थ से आदित्य, रूद्र, अमर, रुद्रांश कक्षा पंचम से अनमोल, यस, आदित्य, आकाश, पलक, सीधी, श्रेयांशी कक्षा षष्ठ से आकृति, समृद्धि, आकांक्षा, अर्पिता, रिद्धि, समीक्षा, अनन्या, कक्षा सप्तम से अंशिका, रौनक, आयुष और कक्षा अष्टम से रिद्धिमा आदि ने इस अवसर पर वृद्धजन माता-पिता को फल मिठाई एवं वस्त्र वितरित किया तथा विद्यालय के बच्चों द्वारा तरह-तरह की गीत एवं कविताएं सुनाई गई.
वृद्धा आश्रम के अधीक्षक घनश्याम सिंह ने सभी बच्चों को नित्य प्रति आगे बढ़ने तथा उनके सर्वांगीण विकास की कामना की तथा विद्यालय के समस्त लोगों को धन्यवाद दिया.
बलिया से ओम प्रकाश पांडे की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’