विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर मंगल पांडे विचार सेवा समिति ने किया पौधारोपण, दिया जनसंदेश

विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर मंगल पांडे विचार सेवा समिति ने किया पौधारोपण, दिया जनसंदेश

विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर मंगल पांडे विचार सेवा समिति ने किया पौधारोपण, दिया जनसंदेश

दुबहर, बलिया . विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर मंगल पांडेय विचार सेवा समिति के सदस्यों द्वारा रविवार को नगवा गांव स्थित मंगल पांडेय स्मारक परिसर में पहुंचकर पौधरोपण किया गया.
इस अवसर पर विचार सेवा समिति के अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक ने कहा कि पौधे मानव जीवन के मूल आधार हैं. इनके अभाव में जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. आज जिस तरह से पर्यावरण का दोहन किया जा रहा है, यह आने वाले समय के लिए खतरे की घंटी है. रंगकर्मी पन्नालाल गुप्ता ने कहा कि पेड़ पौधे हमें जिंदा रहने के लिए ऑक्सीजन प्रदान करते हैं.
हम सभी को पौधरोपण अवश्य करना चाहिए. उन्होंने उपस्थित लोगों से पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की. सामाजिक चिंतक बब्बन विद्यार्थी ने कहा कि पौधे धरा के आभूषण हैं. आज का पौधरोपण हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए एक अनमोल उपहार है.
इस मौके पर प्रमुख रूप से वन दरोगा विनोद कुमार तिवारी, अन्नपूर्णानंद तिवारी, नितेश पाठक, विश्वनाथ पांडेय, डॉ. सुरेशचंद, जगपति, शिवजी पाठक, श्रीभगवान साहनी, संजय जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’