बलिया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया जिले की ओर से शहर के रामलीला मैदान से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत् 2079 भारतीय नववर्ष अर्थात वर्ष प्रतिपदा की पूर्व संध्या पर 01 अप्रैल 2022 दिन शुक्रवार को अपरान्ह 02:30 बजे से विराट पथ संचलन निकाला जायेगा.
प्रचार प्रमुख मारुति नन्दन ने बताया कि यह संचलन पूर्ण गणवेश में घोष के साथ रामलीला मैदान से प्रारम्भ होकर एलआईसी तिराहा, हनुमानगढ़ी मन्दिर, विजय सिनेमा रोड, चौक, सेनानी उमाशंकर सिंह चौराहा, विशुनीपुर, चित्तू पाण्डेय चौराहा, रेलवे स्टेशन, मालगोदाम रोड होते हुए पुनः रामलीला मैदान में जनसमारोह के रूप में सम्पन्न होगा.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)