


रसड़ा (बलिया)। स्थानीय तहसील के प्रांगण में रोहना गांव के ग्रामीणों ने राजेन्द्र प्रसाद सिंह एवं अवधेश सिंह के नेतृत्व में 11 सूत्रीय मांगों के समर्थन में आमरण अनशन प्रारम्भ किया. चेताया कि मांगे पूरी न होने तक यह आमरण अनशन जारी रहेगी. अधिवक्ता संघ अध्यक्ष द्वारिका सिंह आमरण अनशन पर बैठे राजेन्द्र प्रसाद सिंह एवं अवशेष सिंह को माला पहना कर अनशन पर बैठाये. इनके साथ सैकड़ो महिलाएं एवं पुरूष भी शामिल रहे. आम सभा में वक्ताओं ने ग्राम सभा में जांच में अनियमितता में दोषी पाये प्रधान एवं सचिव पर कार्यवाही, ग्राम सभा में विद्युत तार एवं विद्युत पोलो को बदलना, ग्राम सभा के मुख्य मार्ग को तत्काल निर्माण कराना, विद्युत अभियंता रामबाबू द्वारा 40 हजार रुपया लेकर किसानों का फर्जी ट्यूवेल चलाना, जलाशय एवं चकरोडो से अवैध कब्जा हटाने, राजभर बस्ती बंजर भूमि को न उजाड़ने आदि की मांग कर रहे थे. प्रदर्शन में अरविन्द सिंह, मुनीब यादव, कन्हैया सिंह, मारकण्डेय सिंह, विनय राम, मनोज यादव, विराहीम राजभर, ओम प्रकाश राजभर, शेर बहादुर सिंह, सरिता देवी, उर्मिला देवी, लालमुनी, शान्ती देवी, राधिका देवी, जिउती देवी, सामरिया देवी आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे.
