​चार सूत्री मांग को लेकर बैरिया तहसील परिसर में युवा बैठे क्रमिक अनशन पर

बैरिया (बलिया)। तहसील परिसर में स्थित मंदिर पर सोमवार को सुबह से दुर्ग विजय सिंह झलन के नेतृत्व में आधे दर्जन युवा अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे गए हैं.

अनशनकारियों ने बताया कि हम लोग इसके पूर्व 1 अगस्त और 16 अगस्त को उप जिलाधिकारी बैरिया एवं तहसील दिवस पर कर्ण छपरा गांव में स्थित जलापूर्ति के लिए बने ओवरहेड टैंक कि कभी साफ- सफाई नहीं किए जाने, पानी में आवश्यक दवाएं नहीं डालने, आए दिन टंकी का पाइप कहीं-न-कहीं फटने और उसे समयानुसार नहीं बनाने, आपूर्ति प्रायः बंद होने तथा गांव की 40% आबादी जल आपूर्ति से वंचित रहने की शिकायत करते हुए समस्याओं के समाधान की मांग की थी. लेकिन उनकी मांग जब नहीं सुनी गई तो वह लोग तहसील परिसर में सोमवार से क्रमिक अनशन पर बैठ गए हैं.

दुर्ग विजय सिंह झलन ने बताया कि अगर हमारी मांग तत्काल पूरी नहीं होती, तो 2 दिन क्रमिक अनशन के बाद तीसरे दिन से हम बेमियादी अनशन शुरू कर देंगे. अनशन स्थल पर कुवर अमूल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, विक्की, अंशुमान सिंह, बबलू मिश्र, राजीव सिंह, टिंकू यादव, रंजन सिंह बागी, टिंकू सिंह, बजरंग सिंह, भोला सिंह, गुड्डू पांडेय आदि रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’