धनुष यज्ञ मेला में रामकथा के समापन पर उमड़े श्रद्धालु

बैरिया(बलिया)। धनुष यज्ञ मेला में चल रहे पांच दिवसीय रामकथा के समापन के अवसर पर बुधवार को श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. प्रवचनकर्ता पं अरविंद तिवारी ने कहा कि राम का जीवन हर प्राणी के लिए आदर्श है. भगवान राम ने अपने जीवन मे मर्यादाओं का ही पालन किया. पिता, माता, समाज, भाई, सहयोगी सबके प्रति दायित्वों का उन्होंने निर्वहन किया. जो सबके लिए प्रेरणा स्रोत है. फिर इस कलियुग मे राम का नाम ही जीवन का आधार है. सत्संग, भजन, ईमानदारी व सत्य का आचरण ही मानव को इस भव से पार लगाने मे सहायक है. इस अवसर ग्राम प्रधान जानकी देवी, पूर्व प्रधान गौरी शंकर प्रसाद, राजन सिंह, हृदयानन्द सिंह सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’