
बांसडीह, बलिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आज सेवा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा बांसडीह मंडल के अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह पर पहुँचकर सफाई अभियान चलाया और मरीजों में फल दूध मिष्ठान वितरित किया.
आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये भाजपा बाँसडीह मंडल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यो के माध्यम से पूरे विश्व मे भारत डंका बजा दिया. पीएम नरेंद्र मोदी समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले व्यक्ति तक पहुँचने वाले राजनेता हैं.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर सफाई अभियान चलाते हुये मरीजों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराया तथा मरीजों में पौष्टिक आहार वितरित किया.
इस अवसर पर भाजपा एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष मूनजी गोड़,तेजबहादुर रावत, अमित यादव,छोटू तिवारी,सहित डॉक्टर दिनेश सिंह,फार्मासिस्ट ओंकार सिंह,दिनेश कुमार,कंचन यादव सहित आदि लोग उपस्थित रहे.
(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पाण्डेय की रिपोर्ट)