भ्रष्टाचार के खिलाफ, सुविधाओं की उपलब्धता की मांग को लेकर पीएचसी पर अनशन शुरू

मुरलीछपरा(बलिया)।स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में व जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए बुधवार को क्षेत्र के युवाओं ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया. अनशन का नेतृत्व कर रहे दुर्गविजय सिंह झलन ने बताया कि अस्पताल में दवा का अभाव है, तथा यहां 24 घंटे चिकित्सक नहीं रहते हैं. कुछ कर्मी शराब पीकर ड्यूटी पर आते हैं. अस्पताल में जनरेटर तो है लेकिन चलाया नहीं जाता. अस्पताल की पारदर्शी व्यवस्था के लिए पूर्व में कई बार सूचना अधिकार अधिनियम के तहत जवाब मांगा गया था, जो आज तक उपलब्ध नहीं कराया गया. कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा. बेमियादी अनशन पर बैठने वालों में बब्लू मिश्र, रणधीर सिह नन्हें, दुर्गविजय सिह झलन रहे. जबकि उनके समर्थन में छात्र नेता अतुल मिश्र, काशी पांडेय, सोनू सिह, गोलू सिह, पंकज सिह, आशीष, ददन, भोला, सूरज, विकास सहित क्षेत्र के दर्जनों लोग मौजूद थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE