नगरा (बलिया)। क्षेत्र के भण्डारी ग्राम का निवासी धनन्जय यादव पहलवान को चार दिवसीय यूपी रेसलिंग एसोसिएशन की 63 वीं सीनियर मेन फ्री स्टाइल ग्रीको रोमन स्टाइल प्रतियोगिता मे द्वितीय स्थान मिला है. यह प्रतियोगिता आजहू राय इण्टर कालेज सेरवां जौनपुर में आयोजित की गई थी. प्रतियोगिता के समापन पर पूर्व सांसद धनन्जय सिंह व वृजभूषण शरण सिंह ने जीत पर मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. जिले के भण्डारी गांव निवासी यह वही धनन्जय पहलवान हैं जो वर्ष 2013 मे बलिया केसरी और मैसूर कर्नाटक मे राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2016 मे 75 किलो मे तृतीय स्थान पा चुके हैं. धनन्जय पहलवान के गांव पहुंचते ही बधाई देने वालो का तांता लग गया. माता पिता ने मिठाई खिलाया और ग्रामीणो ने झुमकर खुशी मनाया. इस अवसर पर विश्वनाथ यादव, समाजसेवी कृष्णपाल यादव, नागेन्द्र, संजय, राजकुमार, शुकली देवी, चन्द्रिका यादव आदि मौजूद रहे.