रसड़ा (बलिया)| गांधी पार्क के मैदान में सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी की कार्यकर्ता सम्मलेन में शनिवार को वक्ताओं ने प्रदेश में भासपा एवं भाजपा की सरकार बनाने की हुंकार भरी. पूर्वांचल राज्य बनाने सहित भासपा की नीतियो को अमल में लाने के लिए कार्यकर्ताओ ने संकल्प दोहराया.
सम्मलेन की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने महात्मा गांधी के आदमकद प्रतिमा के माल्यापर्ण के साथ महाराजा सुहेलदेव के तैल चित्र पर भी पुष्प अर्पित कर किया. विधानसभा प्रभारी शब्बीर अंसारी ने बतौर मुख्य अतिथि समेत अनेक पदाधिकारियो को साफा बांध कर सम्मानित किया. राष्ट्रीय महासचिव अरविन्द राजभर ने कहा की जब तक राजनीतिक सामाजिक शैक्षिक आर्थिक परिवर्तन नहीं होगा, तब तक प्रदेश का विकास सम्भव नहीं है. भासपा ने इन्ही परिवर्तनों के लिये भाजपा से समझौता किया है. राष्ट्रीय महासचिव ने दावा किया कि मोदी ने राजनीतिक परिवर्तन के साथ साथ नोट बंदी करके आर्थिक परिवर्तन भी ला दिया है. साझा सरकार में उप मुख्यमंत्री ओम प्रकाश राजभर ही होंगे.
बतौर मुख्य अतिथि ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि भाजपा द्वारा भासपा की सभी नीतियों के समर्थन पर ही समझौता किया गया है. पूर्वांचल राज्य के गठन के बिना इस क्षेत्र का विकास सम्भव नहीं है. पूर्वांचल राज्य बनते ही शराब को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा. कहा कि प्रदेश में भासपा भाजपा की सरकार बननी तय है. सरकार बनते ही सबको सम्मान सबको अधिकार एक बराबर मिलेगा. कहा कि जनपद की सभी सीटों पर गठबंधन के प्रत्याशी जितने जा रहे है. विभिन्न पार्टी के लवकुश जयसवाल, केशव प्रसाद, दिलीप राम, गुड्डू मद्देशिया, रमेश गोड़ सहित कई दर्जन कार्यकर्ताओं ने भासपा का दामन थामा. सम्मलेन में कार्यकर्ताओ का जोश देख नेता गदगद दिखे. इस मौके पर पूर्व विधान सभा प्रत्याशी तारामनी देवी, जिलाध्यक्ष हरिनारायण राजभर, संजय सिंह, बृजेश कन्नौजिया, सुधा राजभर, महेन्द्र राजभर, शक्ति सिंह, राजेन्द्र विश्वकर्मा, गंगा राजभर, डॉ. श्रीभगवान, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे. अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष दिनेश राजभर तथा संचालन अधिवक्ता द्वारिका सिंह ने किया.