1951 से 2005 तक के छात्र बैच एवं माला पहनाकर किये गये सम्मानित
बलिया। राजकीय इंटर कालेज बलिया में पुरा छात्र सम्मेलन-2019 मनाया गया. संयोजक उप्र राजकीय बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में बलिया डीआईओएस मौजूद रहे. इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य शिक्षा को सुदृढ़ कर एक-दूसरे से मिलने का पर्व बताया गया और 1951 से अभी तक 2005 तक के छात्र सम्मिलित हुए.
इस दौरान मेडिकल, इंजीनियर, वकालत, राजनीति, एनजीओ, शिक्षक, प्रवक्ता, प्रोफेसर आदि रहे. इसमे शिक्षकगण राजकीय इंटर कालेज के बैच एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया. डा. आफताब आलम ने अपने विचार रखते हुए मंच से कहा कि इस प्रोग्राम को हर वर्ष करना चाहिए ताकि आपस में अपनी सोच एवं विचार को आदान-प्रदान कर सकें. इस सम्मेलन में प्रधानाचार्य, महेन्द्र नाथ यादव, इफ्तेखार खां, डा. आफताब आलम, मु. सलीम, बृजेश कुमार ओझा, चंदन सिंह, दिग्विजय सिंह, अजय शंकर पाण्डेय, कैलाश गुप्ता, डा. संजय कुमार ठाकुर, वेदप्रकाश, भूपेन्द्र सिंह, लक्ष्मण प्रसाद गोंड, अशोक, लक्ष्मण खरवार, अश्वनी कुमार आदि मौजूद रहे. संचालन राकेश पाण्डेय ने किया.