रेवती(बलिया)। सीएचसी रेवती पर सरकारी कर्मचारियों के हड़ताल के चलते रोगियों को बाहर की दवा पर निर्भर रहना पड़ा. सरकारी चिकित्सक के चेम्बर में ताला लगा था. लेकिन संविदा चिकित्सक डा. एके वर्मा अपने चेम्बर में बैठ कर रोगी देखे तथा उन्हें मेडिकल स्टोर की दवा लिखी. औषधि कक्ष में भी तला लगा था. प्रसव केंद्र पर एएनएम सरसीज वर्मा और अंकिता तिवारी मौजूद थी. इनका कहना था कि हम हड़ताल पर है लेकिन अगर केस आते है तो हम उसे टेकअप भी करेगे. फर्मासिस्ट एसएन तिवारी ने बताया कि पोलियो कार्य भी प्रभावित है.