


ट्रैक्टर के धक्के से साइकिल सवार वृद्ध की मौत
बलिया. गड़वार थाना क्षेत्र के कनैला गांव में गुरुवार की दोपहर एक बजे ट्रैक्टर के धक्के से साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया है.
कनैला गांव निवासी जवाहर लाल वर्मा उम्र 60 अपने घर से गुरुवार को साइकिल से बलेजी चट्टी पर किसी कार्य के लिए जा रहे थे.

घर से कुछ दूर ही गए थे कि विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर थाने चली गई है. घटना के बाद परिजनों का रोते—रोते बुरा हाल है.
-
आशीष दुबे की रिपोर्ट