जानलेवा हमले से वृद्ध की मौत, आरोपी गिरफ्तार

बेल्थरारोड, बलिया. उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम खन्दवा में मंगलवार को एक मन चले युवक ने एक वृद्ध व्यक्ति पर हमला कर दिया जिसमें वृद्ध बुरी तरह से जख्मी हो गया. उसे आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर में भर्ती कराया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे जिला सदर अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया लेकिन परिजनों ने अपने निजी वाहन से मऊ किसी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार सतीश राम पुत्र लाल बहादुर राम 100 रुपये शराब  पीने के लिए मांग रहा था. पैसा ना देने पर उदयभान राम को लकड़ी के बंबू से पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया. और कोमा में चला गया. परिजनों ने वृद्ध को मऊ किसी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई.

 

मृतक के परिजनों ने उभांव थाने में लिखित तहरीर दी जिसके बाबत उभांव पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत धारा 307 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी की. तभी मुखबीर द्वारा सूचना मिली की अभियुक्त मालीपुर नहर के पास भागने के लिये किसी वाहन का इंतजार कर रहा है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

उभांव थानाध्यक्ष अविनाश सिहं के निर्देश पर एसआई अशोक कुमार मय हमराही के साथ मालीपुर नहर के पास पहुंच कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय भेजा गया.

(बेल्थरारोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE