बलिया। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के जिला इकाई शाखा अध्यक्षों, मन्त्रियों कार्यकारिणी के सदस्यों जनपदीय पदाधिकारियों एवं राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों एवं सक्रिय सदस्यों की एक बैठक, स्थानीय लक्ष्मी राज देवी इंका में जनपदीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता मे 11 बजे दिन में सम्पन्न हुई.
बैठक में केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा शिक्षा निदेशक माध्यमिक के शिविर कार्यालय 18 पार्क रोड लखनऊ पर 28 नवम्बर को आयोजित धरने में अधिकाधिक संख्या में सम्मिलित होने का निर्णय लिया गया. यह भी निर्णय लिया गया कि जनपदीय सम्मेलन चुनाव के पूर्व सम्पन्न करा लिया जाय, जिसके लिए प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा (एमएलसी) का कार्यक्रम लेने का प्रयास किया जायेगा. बैठक को अक्षय कुमार राय, शिव कुमार मिश्र, सन्तोष चौबे, मदन पाण्डेय, गोपाल जी, नन्द किशोर सिंह आदि ने सम्बोधित किया. सभा का संचालन जिलामंत्री राघवेन्द्र नारायण सिंह ने किया.