कठौड़ा में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

सिकंदरपुर (बलिया)। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार क्षेत्र के न्याय पंचायत कठौड़ा में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई.

कन्या जूनियर हाई स्कूल कठौड़ा पर प्रभारी प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार मौर्या ने फीता काटकर रैली को रवाना किया, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए पूरे गांव का भ्रमण कर अपने पूर्व निर्धारित स्थान पर समाप्त हुआ. रैली के दौरान विद्यालयों के बच्चे “आधी रोटी खाएंगे, मत देने जाएंगे”  “पहले मतदान, फिर कोई काम” जैसे अनेक नारे लगाते हुए चल रहे थे. इस दौरान गायत्री देवी, अरुणेन्द्र राय, हरिंदर यादव, राजेंद्र यादव, एजाज अहमद, इकबाल अहमद, गीता देवी, राकेश शर्मा, मनोज कुमार वर्मा, आलोक कुमार राय आदि अध्यापक-अध्यापिकाओं सहित दर्जनों ग्रामीण रैली के साथ विभिन्न नारों को लगाते हुए चल रहे थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’