बलिया: सितंबर महीने तक चले पोषण माह का समापन सोमवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सरदार में आयोजित समारोह में हो गया. ‘एक दीप पोषण के नाम’ कार्यक्रम आयोजित किया गया.
सभी सीडीओ बद्रीनाथ सिंह, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे.
उन्होंने कलेक्टर सभागार परिसर में पोषण के नाम का एक एक दीप जला कर बलिया को कुपोषणमुक्त करने में पूर्ण योगदान देने की शपथ ली.
एसडीएम अन्नपूर्णा गर्ग ने कहा कि हम सबको मिलकर कुपोषण को खत्म करने की पहल करनी चाहिए. इसके लिए सभी गर्भवती महिलाओं और बच्चों का पौष्टिक आहार लेना जरूरी है. इस अवसर पर आंगनबाड़ी विभाग के सभी सीडीपीओ और कर्मचारी मौजूद थे.