सुखपुरा(बलिया)। थाना क्षेत्र के एक नर्सिंग होम पर कार्यरत एक नर्स ने नर्सिंग होम संचालक पर अश्लील हरकत व जाति सूचक शब्द इस्तेमाल करने, गाली देने का आरोप लगाया है. इस संबंध में नर्स ने तहरीर सुखपुरा थाने पर दे दी है.
पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में नर्स ने लिखा है कि रात में नर्सिंग होम संचालक चिकित्सक के अनुपस्थिति में मैंने एक मरीज को एडमिट कर लिया. कहीं से शराब के नशे में आए चिकित्सक ने उसी मरीज के बारे में हमसे पूछताछ करते करते उलझ गए. वह अपने केबिन में ले जाकर हमे जाति सूचक गालियां देने लगे. वह हमसे अश्लील हरकत करने का प्रयास भी किए. पीड़िता का आरोप है कि इसके पूर्व वह हमकों कई बार मारते पीटते रहे हैं. लेकिन आर्थिक परेशानी के चलते मैं बर्दाश्त करती रही. पुलिस तहरीर लेकर कार्यवाई में जुट गई है.