गणतंत्र दिवस परेड में चयनित स्वयंसेविका का कुलपति ने किया सम्मान

piurvanchal unioversity nss vc

जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका आंचल मौर्या का गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2023 में चयन के उपरान्त कुलपति प्रो.निर्मला एस. मौर्य ने मंगलवार को कुलपति कार्यालय में माला पहनाकर स्वागत करके अच्छे प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया.

कार्यक्रम समन्वयक डॉ राज बहादुर यादव ने इसे एनएसएस के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि बताया. शिक्षकों तथा कर्मचारियों ने भी आँचल मौर्या का स्वागत किया.

इस अवसर पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ हिमांशु सिंह, महामंत्री डॉ राहुल सिंह, प्रो.अजय द्विवेदी, संयुक्त मंत्री डॉ गंगेश दीक्षित, पूर्व कार्यक्रम समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव, नोडल अधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ राकेश कुमार बिंद,निजी सचिव कुलपति डॉ लक्ष्मी प्रसाद मौर्य,सुमित सिंह, राम कुमार शुक्ला आदि उपस्थित रहे.

  • डॉ सुनील कुमार की रिपोर्ट
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE