एनएसएस छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए किया जागरूक

सिकंदरपुर, बलियाः श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दादर आश्रम की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने रविवार को कोरोना गाइडलाइन के तहत संदवापुर गांव के लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया. स्वयंसेवियों ने कई छोटे समूहों में बंटकर लोगों को घर-घर जाकर पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधे लगाने, पौधों की देखभाल करने, वृक्षों की रक्षा करने, जल का संरक्षण करने आदि के बारे में जागरूक किया. साथ ही पर्यावरण की रक्षा से होने वाले लाभों से लोगों को अवगत कराते हुए उनसे पेड़-पौधों की रक्षा करने का निवेदन किया.

 

जागरूकता अभियान के आरंभ में कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने स्वयंसेवियों को जलवायु परिवर्तन की वजह से उत्पन्न विभिन्न खतरों से अवगत कराते हुए उनसे पर्यावरण रक्षक की भूमिका निभाने का आह्वान किया. जागरूकता अभियान में आनंद कुमार गुप्ता, बृजेश चौहान आनंद शर्मा आदित्य कुमार गुप्ता, आदित्य चौधरी, सत्यशील यादव, विक्की शर्मा, संजीत कुमार, राजू कुमार, ज्ञानदीप, विक्रम कुमार रोहित भारती, सत्यम कुमार भारती, सुधीर कुमार, आकाश कुमार भारती,अनुभव यादव अंकित गुप्ता, अर्चना खरवार, सिंधु, मुस्कान खातून, ज्योति यादव, संबुल फैजानी, प्रीति गुप्ता, नेहा कुमारी, पंकजा यादव, नेहा कुमारी, मणि तिवारी, आरोही चौधरी, वैष्णवी गुप्ता, मनीषा, अंजली वर्मा, लकी मिश्रा, शांति, अनिता एवं श्वेता गुप्ता आदि ने भागीदारी की.

(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’