

बलिया। परिषदीय विद्यालयों में मिड-डे मील योजना के अंतर्गत बच्चों को भोजन करने के लिए अब विद्यालय में ही बर्तन उपलब्ध कराए जाएंगे. इस योजना के क्रम में मिड-डे मील योजना के अंतर्गत खरीदे गए बर्तन के नमूनों का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश सिंह ने परीक्षण किया.
बरतन वितरण के बारे में उपस्थित सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को व्यापक निर्देश दिए गए हैं. डॉ. सिंह ने बताया कि इस योजना का शुभारंभ नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय वजीरापुर से 28 अक्टूबर को होगा. बर्तन वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी गोविंद राजू एनएस होंगे. इस मौके पर सम्मानित जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा.
