अब हर रविवार को वृहद वृक्षारोपण करेगा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

बलिया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गोरक्षप्रान्त ने पर्यावरण पखवारा दिवस की योजना बनाई है, जिसके अंतर्गत रविवार को सुबह 8 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बलिया नगर के दयानन्द प्रभात शाखा क्षेत्र में स्थित टाऊन डिग्री कॉलेज से मिड्ढी चौराहे तक बने डिवाइडर पर स्वयंसेवकों ने सह जिला संघचालक डॉ विनोद सिंह , सह नगर संघचालक परमेश्वरनश्री की उपस्थिति में व सेवा विभाग व पर्यावरण संरक्षण विभाग के निर्देशन में स्वयंसेवकों ने वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया.
टी. डी. कॉलेज चौराहा स्थित हनुमान मंदिर पर एक बैठक भी हुई जिसमें वृक्षों के रक्षण की भी रणनीति बनी. इस अवसर पर डॉ विनोद ने बताया कि केवल वृक्ष लगा देना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि उसका रक्षण करना भी हमारा कर्तव्य है. उन्होने बताया कि जिस प्रकार हम अपनी संतान का पालन पोषण करतें है उसी प्रकार हमें वृक्षों का भी पालन पोषण व रक्षण करना चाहिए. मत्स्य पुराण में वर्णन है कि एक वृक्ष दस पुत्रों के बराबर होता है.
सह नगर संघचालक परमेश्वरनश्री ने सुझाव दिया कि प्रत्येक रविवार को वृहद वृक्षारोपण किया जाय जिसे उपस्थित बन्धुओं ने सहर्ष सहमति प्रदान किया.
इस अवसर पर जिला सेवा प्रमुख डॉ सन्तोष तिवारी, जिला संयोजक पर्यावरण संरक्षण ओंकार सिंह, जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख सत्यव्रत सिंह, प्रचार प्रमुख मारुति नन्दन,तारकेश्वर ,सह नगर कार्यवाह रवि सोनी,संजय वर्मा,अम्बरीश शुक्ला,राजेश, शशिकांत,राकेश कुमार सोनू, दीपक सिंह, ओमप्रकाश पवन आदि स्वयंसेवक बन्धु उपस्थित थे.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE