अब ब्लैकलिस्टेड होंगे फिटनेस फेल स्कूली वाहन, जीराबस्ती स्थित सहायक संभागीय कार्यालय में बोले एआरटीओ अरुण कुमार राय

Now fitness failing school vehicles will be blacklisted, ARTO Arun Kumar Rai said in the Assistant Divisional Office located at Jirabasti.
अब ब्लैकलिस्टेड होंगे फिटनेस फेल स्कूली वाहन, जीराबस्ती स्थित सहायक संभागीय कार्यालय में बोले एआरटीओ अरुण कुमार राय

बलिया. जीराबस्ती स्थित सहायक संभागीय कार्यालय में एआरटीओ अरुण कुमार राय ने रविवार की सुबह 10 बजे बताया कि अब ब्लैकलिस्टेड होंगे फिटनेस फेल स्कूली वाहन.

कहा कि जनपद के 203 स्कूली वाहनों की जनवरी से फिटनेस नहीं कराई गई, जबकि इस बाबत विभाग ने चार बार नोटिस भेज कर फिटनेस कराने का निर्देश भी दिया, बावजूद फिटनेस नहीं कराई गई.

ऐसे में फिटनेस फेल स्कूली वाहनों को अब ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई की जाएगी. बताया कि जनपद में करीब 850 निजी स्कूल है, इन स्कूलों में छात्रों को लाने और छोड़ने के लिए बस, मिनी बस, मैजिक आदि 739 वाहनों का प्रयोग किया जा रहा है.

छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए सभी स्कूली वाहनों की प्रत्येक वर्ष फिटनेस की जांच की जाती है. नियमों पर खरा उतरने के बाद ही वाहनों को फिटनेस प्रमाण पत्र जारी कर सड़क पर चलने की अनुमति दी जाती है. लेकिन 203 स्कूली वाहनों की जनवरी से फिटनेस नहीं कराई गई.

  • आशीष दुबे की रिपोर्ट

बलिया लाइव की हर खबर अब आपको Whatsapp पर भी मिल सकती है. अभी तक बलिया लाइव की खबरें आपको फेसबुक, टेलीग्राम – सोशल मीडिया साइट X पर मिलती रही हैं.

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’