![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
जिला मजिस्ट्रेट अदिति सिंह ने क्षेत्र पंचायत चुनाव कार्यक्रमों की अधिसूचना जारी कर दी है. इसमें बताया गया है कि जनपद के ब्लॉक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत के वे पद जो न्यायालय के स्थगन आदेश से बाधित न हो, वहां सामान्य निर्वाचन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न कराए जाएंगे.
नामांकन 8 जुलाई को पूर्वान्ह 11:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक तथा नामांकन पत्रों की जांच उसी दिन 3:00 से कार्य समाप्ति तक की जाएगी. 9 जुलाई को 11:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक उम्मीदवारी वापस हो सकती है.
मतदान 10 जुलाई को 10:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक होगा. मतगणना उसी दिन 3:00 बजे से कार्य समाप्ति तक की जाएगी . मतदान सभी विकासखंड मुख्यालयों पर होगा.