सिकंदरपुर के नेमा का टोला गांव में जिलाबदर किए गए आरोपी के घर नोटिस चिपकाया गया

सिकंदरपुर, बलिया. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शांति व्यवस्था कायम रखने व चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के मद्देनजर जिला प्रशासन अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों पर शिकंजा कस रहा है. जिलाधिकारी बलिया ने 5 अप्रैल को सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के नेमा का टोला गांव निवासी अखिलेश उर्फ पंथी पुत्र सीताराम यादव 27 वर्ष को 6 माह के लिए जिला बदर किया था.

अब क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर अशोक कुमार मिश्रा व उप जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह के नेतृत्व मे शुक्रवार की दोपहर पुलिस बल की मौजूदगी मे पूरें गांव मे डुगडुगी पिटवा कर व घोषणा कर आरोपी के घर पर जिला बदर का नोटिस चस्पा कर दिया.

इस दौरान उप जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि अपराधिक प्रवृत्ति के आधार पर अखिलेश उर्फ पंथी पर जिला बदर की कार्यवाही की गई है. बताया कि उक्त युवक पर कुल चार गंभीर मामले दर्ज हैं. अगर 6 महीने के अंदर आरोपी बलिया जिले की सीमा में पकड़ा गया तो कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे फिर से जेल भेज दिया जाएगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’