

गाजीपुर। सैदपुर में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी व सपा सांसद डिम्पल ने पार्टी की एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा और बसपा के खिलाफ अपने मन की भड़ास निकालते हुए कहा कि मन की बात करने वाले प्रधानमंत्री कभी काम की बात नहीं करते. देश को जुमलों के बल पर सब्जबाग दिखाने वाले मोदी जी ने नोट बंदी करके देश को आर्थिक तंगी के कगार पर खड़ा कर दिया है. सभा में उमड़ी भीड़ से गदगद डिम्पल यादव ने युवाओं को अपने उद्बोधन से लुभाने का भरपूर प्रयास किया.


उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के मंत्री व नेता जन सभाओं मे जहर उगलने व जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री पर कानून और व्यवस्था ध्वस्त होने जैसा आरोप भी लगाते हैं. बलात्कार के मामले में अपना प्रदेश 28वें नम्बर पर है, जबकि विकास के मामले में इस प्रदेश का कोई जवाब नहीं है. उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्यकाल की कई उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि प्रदेश में 40 हजार युवकों की भर्ती करवाई जा चुकी है. अगली सरकार में अवसर मिलने पर एक लाख जवानों की सीधी भर्ती होगी. एक करोड़ महिलाओं को एक हजार रुपए मासिक पेंशन दी जायेगी. प्राइमरी स्कूल के बच्चों को एक लीटर दूध, एक लीटर घी देने तथा सरकारी बसों में महिलाओं को मात्र 50 प्रतिशत किराया देना पड़ेगा. ये सभी योजनाएं सपा के घोषणापत्र में शामिल हैं.

डिम्पल यादव ने युवाओं को अपने सम्बोधन में कहा अखिलेश के लिये आप के भैया शब्द का बार-बार प्रयोग करते हुए उन्हें जोड़ने का प्रयास किया और हामी भी भराई कि वह सैदपुर विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी सुभाष पासी को यहां से ऐतिहासिक विजय दिलायेंगे. डिम्पल ने यह भी कहा कि गाजीपुर में पहली बार आयी हूं. भीड़ से पूछा कि मेरा सम्मान तभी होगा, जब आप अपने भैया को पुन: उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का कार्य करेंगे. जनसभा को जूही सिंह, रीना पासी के अलावा विधायक सुभाष पासी, एमएलसी विजय यादव, हरिनाथ यादव, सत्या यादव, हुकुम सिंह यादव, रामजी सिंह, छोटेलाल यादव, एसपी पाण्डेय, कन्हैया राम, खेदन यादव आदि जनों ने सम्बोधित किया. अध्यक्षता राजेंद्र यादव व संचालन पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने किया.
Read These:
बदहाली दूर करने के लिए भाजपा का समर्थन करें – मनोज सिन्हा
घटेश्वर नाथ महादेव लट्ठुडीह धाम से निकली भव्य शिव बारात
हार्टमन कॉलेज में गायत्री अव्वल, राहुल व विपिन भी पुरस्कृत
जेल में बंद ये धुरंधर भी ठोंक रहे हैं ताल
Follow Us On :

https://www.facebook.com/BalliaLIVE/
https://twitter.com/ballialive_