सिकन्दरपुर (बलिया)। लोकहित अमर ज्योति सेवा समिति ने नोट बंदी से होने वाले फायदा के बारे में लोगों को जागरूक करने का अभियान शुरू किया है.
अभियान के तहत समिति के सदस्य गांव में दरवाजे-दरवाजे भ्रमण कर नोट बंदी पर प्रधानमंत्री के साथ खड़ा होने के लोगों से अपील कर रहे हैं. इसी क्रम में समिति के सदस्यों का एक दल ने शुक्रवार को क्षेत्र के बसारिकपुर गांव का भ्रमण किया. वहां उन्होंने नोट बंदी से होने वाले आधा दर्जन लाभ के बारे में लोगों को जानकारी दी. प्रबंधक मिथिलेश कुमार मिश्र, मदन पाठक, धर्मेंद्र राय, विवेक तिवारी, अभिषेक मिश्रा शामिल थे