बलिया। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस लाईन के आरडी त्रिपाठी सभागार में पुलिस ब्रीफिंग की गयी. डीएम व एसपी ने ड्यूटी के बारे में जानकारी दी और पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी करने को कहा.
डीएम ने कहा कि कीनाराम घाट जैसे प्रतिबन्धित घाट पर कोई नहीं जाएगा. इसके लिए पुलिस को चैन बनाकर उधर किसी को नहीं जाने देने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि वर्तमान में दो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, बैंक पर शांति व्यवस्था तथा कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर यातायात व्यवस्था. दोनों महत्वपूर्ण ड्यूटी एक साथ करना है. कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर आने वाली भीड़ को दिशा देते रहें. एक जगह भीड़ इकट्ठा नहीं होने देना है. बनाये गये सभी 09 सेक्टर प्रभारियों को निर्देश दिया कि आपके अधीनस्थ अपने ड्यूटी पर रविवार को ही दोपहर बाद 03 बजे तक पहुंच जाएं. महावीर घाट चैराहा, गायत्री पीठ के आगे की पुलिया के पास व अन्य संवेदनशील स्थलों पर विशेष सतर्कता बरतें. बैरिकेडिंग होने के बावजूद वहां नये प्रशिक्षु सिपाही चैन बनाकर रहेंगे, ताकि कोई रास्ते से नीचे नहीं जाए. इससे पहले अपर पुलिस अधीक्षक रामयज्ञ यादव ने सभी को ड्यूटी सम्बन्धी विस्तृत जानकारी दी. बैठक में सभी सीओ, एसओ व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.