कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं – एसपी

बलिया। पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि हर हाल में शान्ति व्यवस्था कायम रहेगी.  इसके लिए प्रर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है  तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. पुलिस की निगाहों से ऐसे लोग बच नही पाएंगे.

महिला पुलिस और पुलिस के जवानों को सादे वर्दी के भेष में ड्यूटी लगायी गयी है. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की कोई शिकायत हो तो टेलीफोन नम्बर-100 एवं 9454403011 एवं 05498-221370 पर तुरन्त सूचना दें. छठ के मद्देनजर एलआईयू के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार राय अपने सहयोगियों के साथ संवेदनशील स्थानों पर चक्रमण करते हुए देखे गए.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE